योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर आगरा को बड़ा तोहफा, मेट्रो से लेकर मुफ्त लैपटॉप तक मिलेगी बंपर सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को आगरा दौरे पर आ रहे हैं। वे जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। इस दौरान वे 636 करोड़ रुपये की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही 400 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे की प्रमुख बातें…
कार्यक्रम स्थल: जीआईसी मैदान, आगरा
समय: दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
परियोजनाएं: 636 करोड़ रुपये की 127 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
लाभार्थी: 400 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट वितरण
विशेष उपस्थिति: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि
आगरा में तीन दिवसीय कार्यक्रम…
प्रदेश में केंद्र सरकार के 10 और राज्य सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर 25 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगरा के जीआईसी मैदान में एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। पहले 25 मार्च को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के आने की योजना थी, लेकिन अब 26 मार्च को मुख्यमंत्री खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम…
मुख्यमंत्री खेरिया एयरपोर्ट से सीधे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। वहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें सड़क निर्माण, मेट्रो प्रोजेक्ट, पुल निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही वे कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं भी कर सकते हैं।