बिजली का कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता ने जेई और बिजली कर्मियों सी की गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर भड़क गए। उनको धमकी भी दी यहां तक गालीगलौज भी की।पुलिस भी मौजूद थी,लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही।घटना के बाद बिजली कर्मियों की टीम गांव से लौट गई।आज सोमवार बिजली कर्मियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर धमकाया
बिजली उपकेंद्र अटौरा बुजुर्ग के जेई संजय भारती की ओर से गुरुबख्शगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को अनुज कुमार,दिनेश कुमार,इम्तियाज अली,सुधीर कुमार, दुर्गेश,अमित कुमार,संदीप,राजकुमार समेत अन्य बिजली कर्मियों के साथ पूरे लाला गांव गए थे।हम लोग ओटीसीएस योजना के तहत राजस्व वसूली कर रहे थे।
बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन भी काट रहे थे।इस दौरान गांव के एक उपभोक्ता का बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया।इसी दौरान उपभोक्ता अपने बेटे व अन्य दो लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आया।धमकाना शुरू कर दिया,गाली-गलौज करते हुए जानसे मारने की धमकी दी। कहा कि बिजली की लाइन नहीं जोड़ा तो जान से मार देंगे।
मामले को दबाने में जुटी पुलिस
इस घटना से गांव में ओटीएस योजना का कार्य बाधित हो गया है।बिजली कर्मियों में भी दहशत है।गुरुबख्शगंज थाने और अटौरा चौकी पुलिस प्रकरण को दबाने में जुटी रही।यही वजह रही कि जेई के तहरीर देने के बाद भी सोमवार की देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।