पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के खुलासे पर पत्नी ने उठाए सवाल, पुलिस ने पुजारी का जारी कर दिया कबूलनामा वाला वीडियो

सीतापुर।उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड 33 दिनों तक सस्पेंस में रहा, लोगों की नजरें पुलिस जांच पर थीं। 8 मार्च को राघवेन्द्र की हत्या हुई थी,हत्या के बाद लगातार सवाल उठते रहे कि आखिर राघवेंद्र की हत्या के पीछे क्या कारण था,इसमें कौन लोग शामिल थे।पुलिस ने कल गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।आरोपी पुजारी विकास मिश्रा उर्फ विकास राठौर उर्फ शिवानंद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई,लेकिन अब इसमें एक नया मोड़ आ गया।

राघवेन्द्र बाजपेयी हत्याकांड के खुलासे के कुछ ही घंटों के अंदर राघवेन्द्र की पत्नी रश्मि और मां रजनी ने एक वीडियो जारी कर पुलिस की पूरी विवेचना पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि पुलिस की थ्योरी में कई विरोधाभास बातें हैं और जिस तरह से पहले पत्रकार पर कुकर्म का आरोप लगाया गया और अब ब्लैकमेलिंग की बात कही जा रही है, वह उन्हें समझ में नहीं आ रही है।पुलिस सिर्फ आरोपियों को पकड़ने की जल्दबाजी में है,जबकि असली सच अब भी छिपा है।

मृतक की पत्नी रश्मि ने अपने वीडियो बयान में साफ-साफ कहा कि उन्हें अब तक की विवेचना से संतोष नहीं है,उनका मानना है कि उनके पति को साजिशन फंसाया गया और फिर जान से मार दिया गया।रश्मि ने पुलिस से सीबीआई जांच की मांग भी की।इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के परिवार के आरोपों से घिरी पुलिस ने चंद घंटों में जवाबी मोड़ में आते हुए आरोपी बाबा शिवानंद का एक वीडियो सार्वजनिक कर दिया।वीडियो में वह हत्या की साजिश कबूल कर रहा है।वीडियो में वह कह रहा है कि राघवेंद्र ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था।बीस लाख रुपये की मांग की गई थी, कुछ पैसे दिए भी गए,लेकिन राघवेंद्र ने पैसे बढ़ाने का दबाव बनाया,जिससे परेशान होकर उसने दो लोगों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी।

वीडियो में बाबा कह रहा है कि मेरा नाम शिवानंद है,मैं पिछले पांच वर्षों से कार्यदेव मंदिर में रह रहा हूं।राघवेंद्र बाजपेई से मेरी मुलाकात हुई,दोस्ती हुई और फिर एक दिन उन्होंने मेरी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लीं।इसके बाद मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया,बीस लाख रुपये मांगे, कुछ रुपये दिए भी,बाकी जोड़ने की बात की तो उन्होंने मना कर दिया और पूरी रकम की मांग की।इससे परेशान होकर मैंने एक युवक से संपर्क किया और उसे चार लाख रुपये की सुपारी देकर राघवेंद्र को रास्ते से हटाने को कहा।पांच मार्च को राघवेंद्र का एक्सीडेंट हुआ और बाद में मुझे खबर मिली कि उनकी हत्या हो गई है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     सेना के जवान की हत्या में बड़ा खुलासा: जिसकी हत्या में था गवाह, उसी के छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट     |     वक्फ बिल के विरोध में हिंसा, पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या     |     दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की पैसे देकर कराई गई थी हत्या; बदमाशों ने मारी 16 गोलियां, 8 सीने में धंसी     |     बांदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन; निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि का विरोध, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन     |     स्कूटी सवारों का आतंक; एक घंटे में 5 को मारा चाकू, 3 से की लूटपाट, हेड कॉन्स्टेबल भी घायल     |     करणी सेना ने आगरा में हाइवे किया जाम, हाथों में तलवार से लेकर गाड़ी पर लहराया बंदूक, पुलिस फोर्स तैयार     |     लखनऊ में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल; भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले     |     थार एसयूवी नदी में गिरी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, महिला ने मलबे पर चढ़कर मांगी मदद     |     काशी मेरी और मैं काशी का हूं-प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी     |     काशी में कदम रखते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी, गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000