कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने दिया तीखा जवाब, बोले- ‘कवि हैं, उनका कैसे चलेगा धंधा
नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास अपने बेबाक और तंज भरे बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ बड़े फिल्मी सितारों और योग गुरु बाबा रामदेव पर बिना नाम लिए तीखे कटाक्ष किए थे। उन्होंने पतंजलि के नमक का जिक्र करते हुए कहा था, “25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक… और नीचे लिखा है एक्सपायरी डेट सात फरवरी।” उनके इस बयान के बाद काफी हलचल मची।
बाबा रामदेव ने दिया तीखा जवाब…
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कहा, “वह कवि हैं… जब तक वे कुछ तीखी बातें नहीं करेंगे, उनका काम कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी और कविता करने वालों के लिए यह फायदेमंद है, इसके लिए हमें उनका धन्यवाद करना चाहिए।” उन्होंने अपने अंदाज में इस बयान को हल्के-फुल्के रूप में लिया।
जो नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते…
कुमार विश्वास ने इससे पहले भी बाबा रामदेव पर मंचों पर टिप्पणी की थी। हालांकि, बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयानों पर नाराजगी जाहिर करने से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा, “जो नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते।” इसके साथ ही बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास के माता-पिता उनके भक्त हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, “जब उनके पिता घर आते हैं, तो कुमार को समझाते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा मत बोलो। उनकी मां और पिता दोनों मेरे सामने हाथ जोड़कर आते हैं।