टैस्ट ड्राइव पर शोरूम के कर्मचारी को बर्गर लाने भेजा और मियां-बीवी कार लेकर हुए फुर्र
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में “बंटीऔर बबली” का नया कारनामा सामने आया है। टैस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से कार लेकर निकले एक दंपत्ति लांग ड्राइव पर निकल गए। कार में बैठे शोरूम के कर्मचारी को उन्होंने रास्ते में उतारकर बर्गर लेने भेज दिया था। जैसे ही कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने गियर डाला कर्मचारी शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा लेकिन ब्रेजा कार फर्राटे भरती हुई उसकी आंखों से ओझल हो गई। परेशान कर्मचारी ने मौके से ही शोरूम मालिक को सूचना दी। उसके बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस “बंटी और बबली” को तलाश कर कार बरामद करने के प्रयास में जुट गई है।
ऐसे हुए कार लेकर चंपत…
लोनी बार्डर थानाक्षेत्र के बंथला में बागपत निवासी संजय तोमर का पुरानी कारों का शोरूम है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक कपल ने शोरूम पहुंचकर कार खरीदने की इच्छा जाहिर की। दोनों आपस में पति -पत्नी की तरह व्यवहार कर रहे थे। कई कारें देखने के बाद उन्होंने ब्रेजा कार को पसंद किया। करीब साढ़े पांच लाख की इस कार की उन्होंने टैस्ट ड्राइव लेने की बात कही। संजय तोमर ने बताया कि कर्मचारी संजीव को टैस्ट ड्राइव के लिए दंपत्ति के साथ भेज दिया गया। महिला ने रास्ते में बर्गर खाने की इच्छा जाहिर की। बर्गर के ठेले के पास ही गाडी रूक गई। दंपत्ति ने कार में बैठे कर्मचारी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए बर्गर लाने की बात कही। संजीव उतरकर बर्गर लेने चल दिया। संजीव के उतरते ही दंपति कार लेकर फुर्र हो गए।
मुकदमा दर्ज कर बंटी-बबली की तलाश…
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ओम मोटर्स के मालिक संजय तोमर की ओर से तहरीर दी गई थी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शातिर दंपत्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी दंपत्ति की पहचान करने के प्रयास कर रही है। पीड़ित ने टैस्ट ड्राईव के बहाने सिरौली गांव की ओर कार लेकर भागने का आरोप दंपत्ति पर लगाया गया है।