लाइनमैन के साथ मारपीट कर लूट करने के प्रकरण में पंजीकृत अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 1200 रूपये पुलिस ने किये बरामद
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक- 23.06.2024 को थाना कोतवाली नगर से सब इन्स्पेक्टर अंकित श्रीवास्तव मय हमराह कांस्टेबल प्रदीप यादव, मो0 आरिफ, कांस्टेबल आलोक रंजन द्वारा देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था डियूटी व विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 347/24 धारा- 353, 504, 506, 394 भा.द.वि. से संबंधित एक अभियुक्त मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी ग्राम- टक्करगंज, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़ को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उक्त गिरफ्तारी थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन की बाऊण्ड्री के पास से हुई है, अभियुक्त के कब्जे से लूट के 1200/- रूपये बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा- 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है। पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अशफाक उपरोक्त ने बताया कि दिनांक- 22.06.2024 को दोपहर में बिजली विभाग के लाइनमैन ने मेरे घर का बिजली कनेक्शन काटा था, जिसके आक्रोश में मैंने अपने साथी पप्पू कूलर वाला व मोहल्ले के दो अन्य लोग के साथ मिलकर मारा पीटा था।
वसूली में मिले 27000/- रूपये दबंग लोग लूटकर भाग गये थे। हमारे विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने पर पप्पू कूलर वाले ने मुझ लूट के 1200/- रूपये देकर मुझे शहर से बाहर भाग जाने को कहा था और मैं मुम्बई जाने के लिए स्टेशन आया हुआ था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उपरोक्त मु0अ0सं0 347/24 धारा- 353, 504, 506, 394 भादवि में वांछित शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंकित श्रीवास्तव मय हमराह सिपाही प्रदीप यादव, मो0 आरिफ, सिपाही आलोक रंजन थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।
पूरे मामले में यह नहीं बताया गया कि वांछित शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार कितने रूपये घोषित किया गया है ? साथ ही लाइनमैन किसके यहाँ से 27 हजार रूपये वसूल किये थे, इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। चूंकि वसूली लाइनमैन संविदाकर्मी हैं जो ठेकेदारी पर कार्य करते हैं। इन्हें वसूली करने का कोई अधिकार विजली विभाग की तरफ से नहीं प्राप्त है। आखिर ये 27 हजार रूपये की धनराशि किसकी है और कहाँ से प्राप्त हुई जो लाइनमैन अपनी तहरीर में अंकित किया है और चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव उस धनराशि में 1200 रूपये बरामद भी कर लिए हैं। लूट की घटना का मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत होता है।