ऑपरेशन त्रिनेत्र:17 हत्या, 52 डकैती, यूपी पुलिस की तीसरी नजर से नहीं बच पाए आरोपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा लिया है। बाजार, स्कूल, बैंक, पेट्रोल पंप जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस ने कई अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। इनमें हत्या, बलात्कार, डकैती जैसे मामले भी शामिल है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने विशेष अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया है। यूपी में अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक महीने में सीसीटीवी कैमरों की मदद से 295 घटनाओं के अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
इसमें हत्या की 17, लूट और डकैती की 52 घटनाएं शामिल हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने कैमरों की मदद से ये सफलताएं हासिल की हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने से कुल 295 आपराधिक घटनाओं के आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस कामयाब रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर उसके शीघ्र निराकरण, आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिए थे।
जानें सीसीटीवी से कैसे काबू में आए अपराधी…
पुलिस ने अपराधियों की पकड़ के लिए सिर्फ कैमरे ही नहीं लगाए, बल्कि कैमरों की फुटेज पर भी लगातार नजर रखी।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि अपराध पर लगाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 10 जुलाई से ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया। इसके तहत महत्वपूर्ण चौराहा,तिराहों,पार्क,होटल,गेस्ट-हाउस,ढाबों,स्कूल-कॉलेज,फैक्ट्री,सर्राफा दुकान,व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक-ग्राहक सेवा केंद्र,पेट्रोल पंप,शराब दुकानों और मोबाइल टावर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।नागरिकों के सहयोग से अभी और भी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम में LED स्क्रीन वीडियो वॉल पर देखी जा सकती है। इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी सेवाएं मुख्यालय ने एक पोर्टल भी बनाया है।
अलग-अलग मामलों में मिली मदद…
हत्या के 17 मामलों में सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों तक पहुंची पुलिस। डकैती और लूट के 52 केस में पुलिस ने आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की ।यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपहरण के 12 मामलों में कार्रवाई की। इसी तरह सीसीटीवी कैमरों की मदद से बलात्कार और छेड़खानी के 8 आरोपी पकड़े गए।नकबजनी और चोरी से जुड़े 171 और अन्य अपराध के 35 मामलों में यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की धरपकड़ की।
यूपी पुलिस के इस अभियान पर नजर डालें तो इसके तहत प्रदेशभर में सीसीटीवी कैमरों के जरिये अपराध पर रोकथाम की कवायद की जा रही है।बता दें कि उत्तर प्रदेश में 73,519 स्थानों पर 93,878 सीसीटीवी कैमरों को रोड साइड फोकस कराया गया। इनमें गोरखपुर जोन के कैमरों की संख्या 46,478 है,10 जुलाई से 24 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में 1,15,846 स्थानों पर 2,42,505 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।इस अभियान के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 1,89,365 स्थानों पर 3,36,383 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।