दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा पर FIR करने का आदेश, सौरभ भारद्वाज ने मांगा मंत्री का इस्तीफा
दिल्ली हिंसा को लेकर मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली हिंसा मामले में FIR दर्ज करने का आदेश देने में 5 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज पुलिस को FIR करने का आदेश दिया, जबकि यह काम पुलिस को खुद से करना चाहिए था। कोर्ट के आदेश के बाद AAP ने कपिल मिश्रा का इस्तीफा भी मांगा है।
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 24 से 26 फरवरी 2020 के दौरान दिल्ली में दंगे हुए थे। इस दंगे में 51 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 26 फरवरी को जब दंगे चल रहे थे उस दिन दिल्ली हाई कोर्ट के जज मुरलीधर ने पुलिस से पूछा था कि कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज क्यों नहीं हुई। इस पर तो पुलिस ने कहा कि उसने वीडियो नहीं देखा है। इस पर जज ने वो वीडियो भी कोर्ट में चलवाए. कपिल ने DCP के सामने ही हेट स्पीच दिया था और फिर वहीं पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। उन पर सीधे 2 समुदाय के लोगों को भड़काने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस पर भड़के भारद्वाज…
उन्होंने बताया कि जस्टिस मुरलीधर ने 26 फरवरी को पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिया था। तब तुषार मेहता ने कहा था कि सही समय पर FIR दर्ज होगी।
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 फरवरी को यह आदेश हुआ था और इसी दिन ही कॉलेजियम ने जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर को लेकर उसी रात में ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां करोड़ों रुपये जलने की घटना से 5 साल पहले ही इस ट्रांसफर के जरिए न्याय व्यवस्था की सच्चाई सामने आ गई थी। इस ट्रांसफर के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
उन्होंने आगे कहा, “FIR का यह आदेश बहुत कम है, लेकिन आज देश के जो हालत हैं, उसमें यही बहुत है। जांच दिल्ली पुलिस को ही करना है। अब जबकि FIR का आदेश हुआ है। सबसे कम मोरालिटी यही है कि कपिल मिश्रा का इस्तीफा लेना चाहिए।” कोर्ट ने इस मामले के दयालपुर के SHO पर भी FIR करने का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि उनकी भी दंगे में भूमिका थी।
बिजली कट पर मंत्री सूद पर क्या बोले भारद्वाज…
दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में जारी बिजली कटौती पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद के आरोप पर भी AAP ने हमला किया। सूद की ओर से बिजली कटौती की भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बयान पर भारद्वाज ने कहा कि जिन फेक अकाउंट्स का जिक्र आशीष सूद कर रहे हैं, वे तो चुनाव से पहले बीजेपी के लिए वोट मांग रहे थे।
भारद्वाज ने कहा कि इसी अकाउंट्स से कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल को भगाना है और बीजेपी की सरकार बनानी है। जबकि वे लोग CA नंबर दे रहे हैं, BSES उनका जवाब दे रही है। जो लोग सड़कों पर इस मुद्दे को लेकर बैठे थे क्या वे भी फेक थे। आशीष सूद अपना फोन नंबर दे दें, लोग उन्हीं पर शिकायत कर लिया करेंगे।