दर्दनाक सड़क हादसा; जवाई बांध घूमने गईं 3 शिक्षिकाएं, कार पलटने से 1 की हुई मौत
राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर फिर हादसा हो गया, जिसमें उदयपुर के निजी स्कूल की एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। तीनों घूमने के लिए उदयपुर से जवाई बांध गई थीं। वापस लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि भादवी गुड़ा गोगुंदा के पास कार बेकाबू होकर पलट गई।
आए दिन हो रहे हादसे…
गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भादवी गुड़ा के पास सड़क पर टायरों के निशान गहरा गए, जिससे गाड़ियां बेकाबू होती है। ढलान के साथ ही विकट मोड़ भी दुर्घटना का प्रमुख कारण है। आए दिन मोड़ पर वाहन बेकाबू होकर पलटते हैं।
हादसे में भाई-बहन घायल…
वहीं दूसरी तरफ सलूम्बर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर जैताना के समीप रविवार को सुबह 8 बजे आरएएस प्री की परीक्षा देने उदयपुर आ रहे परीक्षार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में भाई-बहन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले की करवा छप्पन निवासी भाई-बहन अपनी कार से उदयपुर जा रहे थे। तभी जैताना मोड के समीप कार पलट गई। जिससे दोनों घायल हो गए।