सपा से गठबंधन खत्म होने पर पल्लवी पटेल का बड़ा बयान, कहा- एनडीए से ऑफर मिला तो करेंगे, विचार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने बड़ा बयान दिया है। पल्लवी ने कहा कि अगर एनडीए से ऑफर मिला तो हम इस पर विचार करेंगे। हमें राजनीति करनी है। इंडिया गठबंधन हमारे साथ वही कर रहा है जो नीतीश कुमार के साथ किया। हमने तीन सीट गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद घोषित की थी।अखिलेश ने गठबंधन खत्म होने की बात कही है, उसका स्वागत है। पल्लवी ने कहा कि कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन में है या नहीं। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव अभी भी राजनीति में बचकाना फैसले लेते हैं और बिना सोचे समझे बयान भी जारी कर देते हैं। एक तरह से अखिलेश यादव खांटी जातिवादी हैं और मौकापरस्त उनमें पूरी तरह समाया है।
बता दें कि अपना दल का दूसरा घटक अपना दल सोनेलाल एनडीए का सहयोगी दल है। इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं और वह केंद्र में मंत्री हैं। अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष उनकी मां कृष्णा पटेल हैं। कृष्णा पटेल अक्सर खुलकर अपनी बेटी अनुप्रिया पटेल की सार्वजनिक तौर पर निंदा करती रही हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कल गुरूवार को अपना दल कमेरावादी से साल- 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन न होने की घोषणा कर दी। इसके एक दिन पहले कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले इस दल ने यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। अखिलेश यादव ने कहा कि अपना दल कमेरावादी से विधानसभा चुनाव साल- 2022 के लिए गठबंधन किया गया था, साल- 2024 के लिए नहीं।
सपा से लोकसभा की सीटों पर बात न बनने पर कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर सहित तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया। बता दें कि पल्लवी पटेल ने सपा के सिंबल साईकिल निशान पर कौशांबी की सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ा था और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था। पल्लवी पटेल ने यह स्पष्ट किया कि यदि उन्हें NDA से ऑफर मिलता है तो वह उस पर विचार करेंगी। जबकि उनकी बहन अनुप्रिया पटेल पहले से NDA में शामिल हैं और दोनों ही दल सिर्फ स्वजातीय वोट बैंक पर निर्भर हैं। ऐसे में NDA का प्रमुख दल भाजपा अपना दल कमेरावादी को गले लगाता है अथवा पहले की तरह दोनों बहनों में दूरी बनी रहे, इसी फार्मूले को अपनाये रखता है।