पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मच गई खलबली
लखनऊ। पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई।असम का रहने वाला यह यात्री इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा था।इसके लिए यात्री ने पटना से इंडिगो की फ्लाइट ली थी।अभी फ्लाइट लखनऊ के पास से गुजर रही थी कि यात्री ने दम तोड़ दिया। जानकारी होने पर फ्लाइट के पायलट ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की।इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही विमान में सवार यात्रियों के बीच खलबली मच गई।आनन-फानन में विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बाद शव को फ्लाइट से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया गया।यात्री के साथ उनकी पत्नी और चचेरे दामाद भी थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री की पहचान असम में नलबारी के रहने वाले सतीश बर्मन के रूप में हुई है।उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी।वह इलाज के लिए अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ दिल्ली जा रहे थे।इन लोगों ने पटना से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2163 से शनिवार की सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।फ्लाइट पटना से उड़ान भरी ही थी कि सतीश बर्मन की तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।इतने में विमान लखनऊ के आसपास पहुंच चुका था।जानकारी होने पर क्रू मेंबर्स ने तत्काल पायलट को अवगत कराया और फिर पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने सतीश बर्मन को फ्लाइट से नीचे उतार कर जांच की और मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पहुंची सरोजनी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।