माफिया अतीक के भाई माफिया अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के आलिशान मकान को पीडीए ने किया ध्वस्त
प्रयागराज। कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की मौत के बाद भी इनके अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। अतीक अहमद और अशरफ की कई बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों पर अब तक बुलडोजर कार्रवाई के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है।इसी कड़ी में गुरुवार को अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रूबी के करोड़ों के आलीशान मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया है।
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर सल्लाहपुर में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान पर बुलडोजर चला है।प्रयागराज विकास प्राधिकरण गुरुवार को दोपहर 12 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की,जिस मकान का ध्वस्तीकरण किया उसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर पीडीए ने पहले ही अपनी जांच पड़ताल और विधिक कार्रवाई पूरी कर ली थी। पीडीए ने पहले ही ध्वस्तीकरण का नोटिस भी जारी कर दिया था।
अनुमान के मुताबिक लगभग 7 बीघा जमीन अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा कर रखी थी। 50 करोड़ से अधिक कीमत की वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा करने को लेकर नवंबर 23 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी,जिसके बाद इस मकान को धूमनगंज थाना पुलिस ने 3 दिसंबर 23 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर कुर्क कर लिया था।
बताते चलें कि विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस ने जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया है। भगोड़ा घोषित हो चुकी जैनब फातिमा पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। फरार होने के पहले जैनब फातिमा उर्फ रूबी इसी मकान में रहती थी।
बता दें कि कुख्यात माफिया अतीक अहमद और माफिया अशरफ की बीते साल 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल रात में अतीक और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे।तभी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।