मुख्तार अंसारी का एक और करीबी हुआ गिरफ्तार मांगी थी रंगदारी... उत्तरप्रदेशबांदा पुलिस का एक्शन है जारी, माफिया मुख्तार अंसारी का एक और करीबी हुआ गिरफ्तार, मांगी थी रंगदारी By Ramesh Tiwari Rajdar On Mar 13, 2023 318 बांदा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने जबरदस्त अभियान चला रखा है। पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और मददगार ठेकेदार अलीगंज के रफीकुस्समद को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चार दिन पहले बांदा विकास प्राधिकरण का ठेकेदार रफीकुस्समद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा था। रफीकुस्समद ने एक हफ्ते पहले दुकानदार को पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मांगने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। पुलिस ने बाबूलाल चौराहे से ठेकेदार रफीकुस्समद को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि रफीकुस्समद माफिया अतीक के परिवार और उसके गुर्गों की हर तरह से मदद करता था। अपराध 318 Share