प्रतापगढ़: दबंग के आगे लाचार हुआ पुलिस प्रशासन जमीनी विवाद में चली गई युवक की जान
प्रतापगढ़ जिले के देल्हुपुर थाना क्षेत्र के कुशफरा का मामला है जहां पर जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा पति पत्नी को बुरी तरह मारा गया इतना ही नहीं तब तक पीटते रहे दबंग जब तक युवक मरणासन्न अवस्था में नहीं हो गया। कुशफरा गांव के निवासी मनोज मिश्रा और पड़ोस के सागर मिश्र के बीच जमीन को लेकर विवाह चल रहा था।
लगभग 1 हफ्ते पूर्व बुधवार को कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई जिस पर मनोज के सिर पर प्रहार किया गया जिससे वह बेहोश हो गया और गिर गया उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर इलाहाबाद रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को मनोज ने दम तोड़ दिया। मनोज की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय पुलिस जहां मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की छानबीन कर रही है किंतु दबिश देने के बावजूद भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सूत्रों की माने तो एक अधिवक्ता उसी गांव का निवासी है जो अपने फायदे के लिए पूरे गांव और क्षेत्र में मचा रखा है आतंक। लोगो की माने तो बीती शाम क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपियों को पनाह देने वाले को भी उठाया है किंतु एक हफ्ते के बाद भी कार्रवाई न होना सवाल खड़ा कर रहा है। मनोज के अंतिम संस्कार को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
कप्तान डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में आखिर आरोपियों की कब तक होगी कठोर कार्रवाई, मृतक के परिजनों को पुलिस महकमा से न्याय कीआश। बेल्हा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं महीने भर के अंदर दर्जनों मामले हुए जिसका खुलासा करने में पुलिस हाफ रही हैं और कप्तान साहब क्रिकेट खेलने में मस्त पुलिस दबंगों के आगे नतमस्तक।