मुठभेड़ में घायल चेन स्नैचर उत्तरप्रदेशगाजियाबाद पुलिस और चेन स्नैचर की मुठभेड़ पैर में लगी गोली, तमंचा और लूट का माल बरामद By Mahfooz Khan Last updated Feb 25, 2025 35 गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक चेन स्नैचर को मुठभेड़ में पकड़ा है। आरोपी की पहचान सुमित उर्फ भूरी के रूप में हुई है। वह बंद फाटक थाना लोनी का रहने वाला है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार, साहिबाबाद पुलिस रेलवे स्टेशन कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार रेलवे अंडरपास की तरफ से आया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस को देखकर रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगा। ओवर ब्रिज के पास उसकी बाइक गिर गई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी नंद नगरी दिल्ली निवासी विकास के साथ चेन और मोबाइल स्नैचिंग करता है। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, कारतूस, लूट की मोटरसाइकिल और चैन-मोबाइल बेचकर जमा किए गए पैसे बरामद किए हैं। अपराध 35 Share