पुलिस ने 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर पर 18 गंभीर धाराओं में दर्ज है आपराधिक मुकदमें…
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने 15 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग लीडर मोहम्मद रईस पर 18 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं और आरोपी की जीयनपुर थाने की पुलिस तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त रईस गैंग का लीडर है। इस गैंग में अन्य आरोपियों में जावेद, फैय्याज, कैप्टन हैं जो कि आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह चारों आरोपी उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम और समाज विरोधी क्रिया कलाप में रजिस्टर्ड हैं। इस मामले की विवेचना बिलरियागंज थाने के प्रभारी द्वारा की जा रही थी। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है।
इसी क्रम में आरोपी पर भी 11 अप्रैल को 15 हजार का इनाम घोषित किया था। जीयनपुर के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रईस की तलाश की जा रही थी। आरोपी को खालिसपुर गांव के पास से हिरासत में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं और जिले की पुलिस जिसे लगातार तलाश कर रही थी उसे गिरफ्तार करके जेल भेजेगी।