प्रतापगढ़ युवती की हत्या के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शादी के दिन की थी हत्या, मुख्य आरोपी युवक फरार, युवती का तीसरे दिन अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर रघना में मंगलवार की आधी रात शालू वर्मा की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी सिरफिरा युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। भाई के इंतजार में युवती के शव का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार नहीं हो सका। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात रही। रघना निवासी तुलसीराम वर्मा की बेटी शालू (21) मंगलवार शाम घर से लापता हो गई थी। दूसरे दिन बुधवार को उसका शव घर से दूर जयचंद वर्मा के घर के भुसौली में मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शालू के भाई संतोष की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार जयचंद वर्मा, शांति देवी, करमचंद और मीरा देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुख्य आरोपी जयचंद फरार है। पुलिस ने नामजद आरोपी करमचंद, शांति देवी और मीरा देवी को घर से गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शालू का भाई बृहस्पतिवार को गुजरात से घर आने वाला था, लेकिन आ नहीं सका। शव के अंतिम संस्कार की परिजन बात कर रहे हैं। दिन में आरोपी के घर में शव दफनाने की चर्चा होते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि वहां कोई सरगर्मी नहीं थी। परिवार वालों से बातचीत के बाद पुलिस लौट गई। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जिसमे मुख्य आरोपी की मां, चचेरा भाई व उसकी पत्नी शामिल हैं। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।