पुजारी के घर फायरिंग व जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी। पुजारी के घर फायरिंग व हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गौरीगंज क्षेत्र के राघीपुर गांव के शक्तिपीठ दुर्गंन भवानी धाम में स्थित शिव मंदिर के पुजारी गोरखनाथ गिरी के घर पर रविवार की देररात हुए हमले व फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी वैभव विक्रम सिंह, निर्भय सिंह, विपुल सिंह व आकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में नामजद दो आरोपियों व अज्ञात लोगों की पुलिस खोजबीन कर रही है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। सोमवार को पुजारी गोरखनाथ के घर उक्त दबंगों ने फायरिंग कर लाठी-डंडों व धारदार से हमला कर दिया था। गोली लगने से पुजारी की बुजुर्ग मां राजकुमारी जख्मी हो गईं। लाठियों के हमले में पुजारी व उनकी पत्नी माया देवी भी जख्मी हो गईं थीं। इतना ही नहीं दबंगों ने बाइक, पिकअप आदि भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसी मामले में पुजारी ने छह नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।