कन्नड़ फिल्मों के स्टार दर्शन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या का लगा आरोप, चल रही है पूछताछ
कन्नड़ फिल्मों के स्टार दर्शन को एक कथित हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दर्शन के खिलाफ 9 जून को कामाक्षीपाल्या पुलिस ने केस दर्ज किया था और उसी सिलसिले में एक्टर को उनके मैसूर स्थित फार्महाउस से अरेस्ट किया गया। दर्शन को बेंगलुरू ले जाया गया था। उन्हें रेणुकास्वामी नाम के एक शख्स की हत्या के मामले में संदेह के आधार पर पकड़ा। ‘एएनआई’ के मुताबिक, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि अभी दर्शन से पूछताछ चल रही है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी ने दर्शन का नाम बताया और मारे गए युवक की मां ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी के आधार पर दर्शन को गिरफ्तार किया गया।
10 लोग हिरासत में, आरोपी ने बताया था दर्शन का नाम…
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया, ‘9 जून को बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन की सीमा में दर्ज एक हत्या के मामले के संबंध में, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की दई। अभी अन्य डिटेल्स का इंतजार है, और मामले की जांच की जा रही है। चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की हत्या का मामला है।
दर्शन का फिल्मी करियर…
पुलिस ने बताया कि लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दर्शन के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘महाभारत’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। एक्टर बनने से पहले वह एक साल तक प्रोजेक्शनिस्ट रहे और फिर असिस्टेंट कैमरामैन भी रहे। दर्शन शुरुआत में फिल्मों में सपोर्टिंग किरदारों में ही नजर आते, लेकिन फिर लीड स्टाप बनकर उभरे। अपने करियर में उन्होंने अभी तक कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘नम्मा प्रितिया’ ‘कलासीपाल्या’, ‘गाजा” और ‘सारथी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।