योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी करने वाले पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से यूपी की हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पर भी धोखाधड़ी और गैंगस्टर का आरोप है। जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की पत्नी की तलाश जारी है।
बता दें कि सुभाष पासी दो बार साल-2012 और 2017 गाजीपुर की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। साल-2022 विधानसभा चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें सैदपुर विधानसभा से ही टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सीएम सिटी अंकित मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष पासी गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा करता है। मुंबई पुलिस कई बार उसे पकड़ने के लिए गई लेकिन हर बार वो भाग जाता था।