सेना की जमीन बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 करोड़ रुपए में बेची थी जमीन
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेना की करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की जमीन को बेचने वाले मजीद उर्फ माजिद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। रजिस्ट्री में इस जमीन का सौदा 10 करोड़ रुपए में होना दिखाया है। हालांकि मजीद के खाते में अभी सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही आए हैं। जमीन खरीदने वाले, गवाह सहित अन्य लोगों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। 28 जून को सब रजिस्ट्रार ने थाना सिहानी गेट पर एक FIR कराई थी। इसके मुताबिक, खसरा नंबर-529 की जमीन रक्षा विभाग की थी। मजीद नामक शख्स ने सेमटैक एसोसिएट कंपनी को 10 करोड़ रुपए में बेच दी।
जमीन के बैनामे में जो नक्शा लगाया गया, उसमें रक्षा विभाग की संपत्ति स्पष्ट रूप से दिखाई गई है। सिहानी गेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में जमीन बेचने वाले मजीद उर्फ माजिद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वो कस्बा मसूरी में स्टेशन रोड का रहने वाला है। ACP रवि कुमार सिंह ने बताया, जमीन खरीदने वाले लोग भी जांच के घेरे में हैं। पुलिस उनकी भूमिका पर जांच कर रही है। संभवत: आरोपियों का मकसद जमीन को खरीदकर इस पर कब्जा करना था।