गाजियाबाद में साढ़े चार करोड़ रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद साइबर क्राइम ने ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 9 एटीएम, चेकबुक और पासबुक बरामद किए है। ये तीनों चार राज्यों में तकरीबन साढ़े चार करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। गाजियाबाद की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल का रहने वाला एमएससी कंप्यूटर साइंस किया हुआ अभियुक्त अमित राय महंगे शौक और प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए साइबर फ्रॉड की दुनिया में उतरा था। वहीं पुलिस को इन आरोपियों पर शक तब हुआ जब इनके शिकार में फंसे एक पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस पूछताछ में इन्होंने कबूला कि अमित रॉय ने बताया कि उसका एक गैंग है जिसमें उसके अलावा उत्तम दा, विवेक कुमार अनुज कुमार, मुकेश चौहान उर्फ प्रधान अतुल विवेक कुमार और राहुल गैंग के सदस्य है। इस गैंग के सदस्य बैंकों में जाकर चेक ड्रॉप बॉक्स में गलत चेक डाले जाने की बात कह कर बैंक कर्मी से चेक ड्रॉप बॉक्स खुलवाकर चेक प्राप्त कर लिया करते थे और फिर इन्हीं चेकों के नाम बदलकर पैसे निकाल लेते थे।