अपराधउत्तरप्रदेशमेरठ फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस ने बचाई युवक की जान,घटना सोशल मीडिया पर वायरल By Pratibha Rajdar Last updated Oct 11, 2024 72 मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के उपलेडा गांव में एक युवक परिवारिक विवाद के फंदा लगाकर सुसाइड कर रहा था। इस बीच युवक को फंदे से लटकता देख परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बिना देरी किए महज कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को फंदे से उतारा लिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। घटना थाना परतापुर क्षेत्र के उपलेडा गांव का बताया जा रहा है। वहीं मेरठ पुलिस की इस कार्यशैली की लोग तारीफ कर रहे हैं। समाचार 72 Share