लूट की वारदात करने वाले तीन लुटेरों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से दो आरोपी हुए घायल
यूपी के बागपत में जनपद में सोमवार को पुलिस और बमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि अहमदशाहपुर पदड़ा गांव के पास भारत फाइनेंस कंपनी के कैशियर से 2.30 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लूट में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भाग गया। मेरठ के किठौर के रहने वाले भारत फाइनेंस कंपनी के फाइनेंसर दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दो दिन पहले अहमदशाहपुर पदड़ा गांव में कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। तभी दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे रुपयों से भरा बैग समेत अन्य सामान लूट लिया और हथियार लहराते हुए भाग गए थे।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। बताया कि सोमवार दोपहर रेलवे फाटक के पास पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें गाजियाबाद जिले के खिंदौड़ा गांव का रहने वाला शाहनवाज और दिल्ली निवासी आरिफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि दोनों घायलों समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी चौथे की तलाश में दबिश दी जा रही है।