पूर्व प्रधान को गोली मारने वाले बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के भगत चौराहे के पास पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर शशि मौली शुक्ला को गोली मारने में शामिल एक बदमाश शनिवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस बैरिकेडिंग कर रहे थे इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आकाश के दाहिने पैर में गोली लग गई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आकाश आजमगढ़ का निवासी है। उस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रामगढ़ताल क्षेत्र में अपराधियों की रोकथाम और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी बीच दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, पुलिस बल द्वारा चेकिंग बैरियर पर दोनों को रोकने का प्रयास किया।
इस पर वाहन सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो एक अभियुक्त को दाहिने पैर में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम आकाश है। आकाश ने 29 मार्च को शशि मौली नामक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से पिस्टल से चार राउंड फायर किए थे, घायल की अस्पताल में नाजुक हालत बनी हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधी आकाश के साथ एक साथी भी मौजूद था। मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी भी की जाएगी। आरोपी के पास से पिस्टल, खोखा और एक बाइक पर बरामद की गई है।