ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या करने वाले बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के करपिया गांव के पास आटो चालक की गला रेत कर हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने रविवार की सुबह बजहा पुलिया के पास मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को भी शनिवार की देर शाम पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के लिए मृतक के चाचा ने ही तीन लाख की सुपारी दी थी। आजमगढ़-मऊ सीमा पर जहानगंज थाना क्षेत्र के करपिया गांव के रास्ते पर 25 अप्रैल की देर रात एक आटो चालक की गल रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली के फरीदपुर निवासी ऑटो चालक सुनील गुप्ता (40) पुत्र रामनरायन गुप्ता के रूप में की गई थी। मृतक मूल रूप से रौनापार थाना क्षेत्र के बनावें गांव का निवासी था। नेवासा पर फरीदपुर में मिले जमीन पर वह अपने चाचा अवधेश, सुभाष चंद्र आदि के साथ रहता था। घटना के बाद मृतक के पिता रामनरायन ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि चाचा अवधेश ने ही जमीन की लालच में भतीजे की हत्या के लिए मुबारकपुर के केरमा गांव निवासी प्रवीण राय उर्फ डिंपल को तीन लाख रुपये की सुपारी दिया था। जिस पर पुलिस ने शनिवार की शाम प्रवीण को महुआ मुरारपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक व कपड़ा के साथ 70500 रुपये भी बरामद किया। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि आफताब व नजीर को उसने कुछ पैसे देकर सुनील की हत्या के लिए तैयार किया। इसके बाद प्लान के अनुसार 25 अप्रैल की रात उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। चाचा अवधेश को भी पुलिस ने शनिवार की रात साढ़े नौ बजे असोना गांव के पास से पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ चल रही थी कि रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गला रेतने वाला आफताब बजहा पुलिया के पास मौजूद है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस से घिर जाने पर आफताब ने फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया तो गोली उसके पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घायल आफताब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड में अभी एक आरोपी नजीर की पुलिस को तलाश है।