पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
शामली जनपद के कैराना में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। बताया गया कि रविवार रात करीब 10 बजे मोहल्ला अफगानान में फोन पर गेम खेल रहे आलम से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। सूचना पर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। वहीं, सोमवार सुबह एसपी अभिषेक के निर्देश पर पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को अलीपुर रोड घिस्सुगढ़ के पास रजवाहे की पुलिया पर घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में शहजाद निवासी मोहल्ला गुली छड़ियान के दाहिने पर में गोली लग गई।
जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दूसरे बदमाश ने अपना नाम फारुख उर्फ उस्मान निवासी मोहल्ला गुली छड़ियान बताया। बाद में पुलिस ने घायल बदमाश शहजाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक दिन पहले लूट गया मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। एसपी अभिषेक ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविवार रात में वह लूट के इरादे से जा रहे थे, इस दौरान एक बच्चा हाथों में मोबाइल लिए मिला जिसे उन्होंने छीन लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके चालान कर दिया।