प्रतापगढ़ में व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा; 4.15 लाख रुपए लूटने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस ने 23 सितंबर को कस्बा रामगंज में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास हुई लूट की घटना का 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए 4.15 लाख रुपये बरामद किए हैं। 23 सितंबर को सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जो एक थोक व्यापारी के लिए काम करते हैं, बैंक में 4.15 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनसे झोला छीनकर फरार हो गए।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तुरंत जांच शुरू कर दी। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने घटना स्थल पर पहुंचकर एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के साथ स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर रामगंज रोड के पास तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पूरी टीम को दिया प्रशस्ति पत्र गिरफ्तार आरोपी दीपक वर्मा, अभिषेक वर्मा, अमन जायसवाल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अमन जायसवाल की सूचना पर लूट को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि लूट का पैसा बांटने और छिपाने के लिए ले जा रहे थे। उनके पास एक देशी तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। अभियुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि उन्होंने लूट के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को सुलतानपुर से चुराया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की और उन्हें प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया।