प्रतापगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता; पट्टी और लालगंज थाने की टीमों ने 6 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पट्टी और लालगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पट्टी पुलिस ने गोंडा जनपद के 5 अपराधियों को पकड़ा है। ये सभी एक बाइक से 87,500 रुपये की चोरी के मामले में वांछित थे। पुलिस ने इनसे चोरी के 5 बंडल और 12,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र प्रसाद, रामबचन, हरिश्चंद्र, सोहन लाल और बजारी शामिल हैं। उप निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला की अगुवाई में 8 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की।
लालगंज पुलिस ने सरायभागमानी गांव से सुशील कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़पने, मारपीट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। थाना लालगंज में इसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।