पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोर हुए गिरफ्तार चोरी की बाइक भी हुई बरामद
हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित हुई चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने ऑपरेशन ऑल-आउट चला रखा है। इसके तहत टीमों को गठित कर काम पर लगाया गया था। ये ऑपरेशन तेजी से काम करता नजर आ रहा है। आज फिर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को संधई बेहटा से गिरफ्तार किया है। इनका नाम राजकुमार पुत्र वनवारी लाल निवासी कपूरपुर चौथी थाना हरियावां जनपद हरदोई , शिवसागर पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम कपूरपुर चौथी थाना हरियावां बताया। पुलिस पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों ने साथ मिलकर करीब 30 दिन पहले हरदोई कचहरी गेट के निकट से चोरी की थी। इसको आज कहीं बेंचने की फिराक में थे।
पुलिस ने कोतवाली शहर पर अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से आगे की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनके पास और भी चोरी की मोटरसाइकिल मौजूद हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त राजकुमार के घर से 4 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनमें से एक मोटरसाइकिल के संबंध में कोतवाली शहर पर मामला दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि दोनों शातिर चोर जिला लखीमपुर, सीतापुर, शाहाजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करते है और इन्हें अनजान व्यक्तियों को सस्ते दामों पर बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है।