पुलिस को लाइनमैन का चालान करना पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मी का चालान करना पुलिस को महंगा पड़ गया। पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा तो उसने झररेखापुर पुलिस चौकी की लाइन ही काट दी। बताया जा रहा है कि झररेखापुर पुलिस चौकी पर 5 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था। जानकारी के मुताबिक झररेखापुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात माह अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे, तभी झररेखापुर बिजली घर में कार्यरत संविदा कर्मी मनोज कुमार किसी काम से घर से निकल रहे थे। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसलिए उनका चालान काटा गया। लाइनमैन मनोज का कहना है कि उसके पास सारे कागजात थे, सिर्फ हेलमेट नहीं था।
इस वजह से पुलिस ने उसका 1000 रुपये का चालान काट दिया। मनोज ने यह बात अपने अधिकारियों को भी बताई। फिर क्या अधिकारियों ने पुलिस चौकी का बकाया बिल निकालकर बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए और बिजली काट दी गई। बिजली विभाग का कहना है कि पुलिस चौकी पर 5 लाख से ज्यादा का बिल बकाया था, इसलिए बिजली काट दी गई। हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झररेखापुर थाने की बिजली का कनेक्शन बदले की भावना से काटा गया। बिजली कटने से कई घंटे तक पुलिस का काम बाधित रहा। ट्रैफिक माह चल रहा है, इस वजह से हेलमेट नहीं पहनने पर चालान किया गया। वहीं लाइनमैन का कहना है कि बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया था।