संभल हिंसा मामले में पुलिस की जांच तेज, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नोटिस लेकर पहुंची पुलिस
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की नजर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर है।मंगलवार को पुलिस ने सांसद बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस दिया,जिससे हिंसा के पीछे के संभावित कारणों और उनके जुड़े होने की जांच की जा सके।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संभल पुलिस मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नोटिस देने पहुंची, लेकिन परिवार वालों ने बताया कि वह इस समय दिल्ली में हैं। ऐसे में पुलिस अब सांसद को नोटिस देने के लिए दिल्ली जा सकती है।पुलिस बर्क को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 35/3 के तहत यह नोटिस भेज रही है, जिसके तहत बर्क से हिंसा के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले पुलिस ने संभल हिंसा मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और जामा मस्जिद के सदर जफर अली को भी गिरफ्तार लिया है।अब सपा सांसद बर्क को नोटिस मिलने के बाद देखना होगा कि बर्क पूछताछ के लिए कब पेश होते हैं। संभल हिंसा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है और पुलिस किसी भी संभावित साजिश या शामिल लोगों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में आगे और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना है।