अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी पुलिस की जीप, महिला सिपाही की दर्दनाक मौत, दारोगा समेत दो सिपाही हुए घायल
हरदोई के कासिमपुर थाना इलाके में संडीला-मल्लावां मार्ग पर पुलिस जीप बेकाबू होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई। हादसे में पुलिस जीप में सवार उप निरीक्षक और तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से दो सिपाहियों को गंभीर हालत में संडीला रेफर किया गया। जहां महिला सिपाही की मौत हो गई। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल लिया। हादसे के बाद क्रेन मंगाकर जीप को तालाब से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार कासिमपुर थाना में तैनात उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह (27), सिपाही शुभम कुमार (20), मनोज कुमार (24), महिला सिपाही शशि सिंह (30) कासिमपुर थाने पर पंजीकृत एक मुकदमे के संबंध में पीड़िता का बयान कराने के लिए न्यायालय हरदोई गए थे। वापस आते समय रात करीब आठ बजे गौसगंज मार्ग पर स्थित रानी-फुड़ कैफे के निकट अचानक सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने में पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में पलट की गई, जिसमें चारों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला सिपाही की मौत…
हादसा देख स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तालाब से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर महिला सिपाही शशि सिंह और शुभम को संडीला सीएचसी रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने शशि को मृत घोषित कर दिया। घटना के घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल लिया। हादसे के बाद क्रेन मंगाकर पुलिस जीप को तालाब से बाहर निकाला गया।