पुलिस ने जलती चिता पर पानी डाल कर बुझाई आग, फिर अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जानें क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को सिद्धनाथ घाट पर एक युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी उसकी पत्नी ने उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर पानी डालकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र के सनीगवां का है, जहां 32 वर्षीय सोहनलाल द्विवेदी, जो पेशे से बिजली मैकेनिक थे, अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी नीलम देवी बिहार की रहने वाली हैं। दोनों की तीन बेटियां हैं। कुछ दिन पहले नीलम अपनी बेटियों को लेकर मायके गई हुई थीं। उसी दौरान यह घटना हुई।
नीलम को 9 अप्रैल को सूचना मिली कि उनके पति की अचानक मृत्यु हो गई है। अगले दिन, वह अपने भाई के साथ ससुराल पहुंचीं। देवर ने बताया कि सोहनलाल सुबह देर तक नहीं उठे, तो उन्हें जगाने गए और बिस्तर पर मृत पाया। नीलम को इस बात पर शक हुआ क्योंकि उनके पति पूरी तरह से स्वस्थ थे।
शुक्रवार सुबह जब परिवार वाले आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने सिद्धनाथ घाट पहुंचे, तो नीलम ने पति की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले चिता को आग लगाई जा चुकी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिता पर पानी डलवाकर अधजला शव निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नीलम का आरोप है कि उनके पति की हत्या की गई है, क्योंकि उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।