पुलिस ने किया खुलासा; एसडीएम के अर्दली की बेटे ने ही रची थी हत्या की साजिश, रिश्तेदार ने की थी वारदात
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिले गौरीगंज एसडीएम के अर्दली की हत्या के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है। अर्दली ने चार बीघे जमीन को गौरीगंज के एक सब्जी व्यवसायी को बेचने के लिए इकरारनामा कर दिया था। इससे नाराज होकर बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची। इसके बाद रिश्तेदार ने ड्यूटी से लौटते समय हत्या का शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिमापुर मजरे सराय भागमानी निवासी शिवशंकर पांडेय उर्फ भोला एसडीएम गौरीगंज के अर्दली के रूप में कार्यरत थे। एक जनवरी की सुबह उनका शव अमेठी कोतवाली अंतर्गत ताला रेलवे स्टेशन से पूरब लोहरता के पास रेल ट्रैक पर पड़ा मिला था। बेटे अर्पित पांडेय उर्फ गणेश ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था। एसपी डाॅ. इलामारन जी ने एसएचओ अरुण द्विवेदी, एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा व सर्विलांस प्रभारी उमेश मिश्र को मामले का अनावरण करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस जैसे – जैसे जांच करती गई हत्या की गुत्थी सुलझती गई। जांच में बेटे की भूमिका संदिग्ध पायी गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने बारामासी के पास मृतक के पुत्र अर्पित पांडेय उर्फ गणेश व गौरीगंज थाने के माधवपुर निवासी अनुराग तिवारी उर्फ राम जी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
तीन किलोमीटर बाइक पर आगे बांधकर ले गए थे शव…
एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिवशंकर पांडेय उर्फ भोला ने चार बीघे जमीन बेचने के लिए गौरीगंज के एक सब्जी व्यवसायी को इकरारनामा कर दिया था। उसने किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच लाख रुपये व वेतन पर भी पांच लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। इससे बेटा अर्पित नाराज रहता था। उसने अपने रिश्तेदार अनुराग तिवारी उर्फ राम जी के साथ मिलकर साजिश रची। 31 दिसंबर की रात ड्यूटी से लौटते समय मोड़ के पास अर्दली के सिर पर लोहे के राड से मारकर अनुराग ने हत्या कर दी। रामजी ने शव को अपनी बाइक में आगे मफलर से बांधकर तीन किलोमीटर दूर ले जाकर ताला खजूरी रेलवे क्राॅसिंग के पास फेंक दिया था, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा…
31 दिसंबर की रात शिव शंकर पांडेय की हत्या के बाद अनुराग ने अर्पित को फोन किया। कहा कि काम हो गया है। बस इसी मोबाइल कॉल ने पुलिस की राह आसान कर दी। पूछताछ में अनुराग ने शिवशंकर पांडेय की साइकिल व जूतों को शुक्लडीह से होकर जाने वाली नहर में फेंकने व मफलर व टोपी को जलाने की जानकारी दी। एसडीएम के अर्दली की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इस प्रकरण का अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है।