चाय की दूकान पर हुए झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर हमला उत्तरप्रदेशमथुरा चाय की दूकान पर झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, 7 युवकों को किया गिरफ्तार By Mahfooz Khan Last updated Sep 19, 2024 147 उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के महाबन क्षेत्र में बुधवार को गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर हुए झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस की अभिसूचना इकाई की टीम के सदस्यों ने बीचबचाव की कोशिश की तो भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को घेर कर सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान सौरभ, अभय, सागर, सोनी, जतिन, शिवम और रजत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अपराध 147 Share