सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जीव्स के वेंडर समेत तीन अंतरजनपदीय साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार... उत्तरप्रदेशहरदोई पुलिस का बड़ा खुलासा: साइबर ठगी में जीव्स के वेंडर समेत तीन गिरफ्तार, सात मोबाइल और फर्जी आईकार्ड हुए बरामद By Ramesh Tiwari Rajdar On Oct 1, 2023 164 हरदोई जिले में बघौली थाना पुलिस ओर साइबर सिक्योरिटी सेल की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने फ्लिपकार्ट की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जीव्स के वेंडर समेत तीन अंतरजनपदीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान संज्ञान में आया था कि कुछ व्यक्ति साइबर अपराध कर रहे हैं। यह लोग फ्लिपकार्ट के माध्यम से मोबाइल फोन खरीदकर उसमें तकनीकी खराबी होने पर सूचना मिलने मौके पर पहुंच जाते थे। कंपनी का फर्जी आईकार्ड दिखाकर मोबाइल लेकर चले जाते थे। बघौली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीतापुर के लोहारबाग निवासी कार्तिकेय शरण मिश्रा, खूबपुर विकास नगर कालोनी अंजुल कुमार, और लखीमपुर खीरी जनपद के मूसेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसेपुर गांव निवासी सुंदरम मौर्य को पकड़ा। ठीक न होने पर रिप्लेसमेंट के लिए एप्रूवल कर देता था… इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन, दो फर्जी मोबाइल बिल और जीव्स कंपनी के दो फर्जी आईकार्ड बरामद हुए। इनमें से अंजुल जीव्स कंपनी में रजिस्टर्ड वेंडर के रूप में कार्य करता है। वह ग्राहक की शिकायत पर मौके पर जाकर मोबाइल फोन व अन्य एसेसरीज की जांच करता था। डिवाइस मौके पर ठीक न होने पर रिप्लेसमेंट के लिए एप्रूवल कर देता था। पिछले वर्ष से अंजुल अपने दो साथियों को इस काम में अवैध रूप से जोड़ लिया। अपराध 164 Share