6 पेपर में लगा बैक तो पॉलिटेक्निक छात्र ने गमछे से फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर ली छात्र पिछले कुछ दिनों से परेशान था दरअसल उसके 6 सब्जेक्ट में बैक लग गए थे जिसे वह सहन नहीं कर पाया और सोमवार की दोपहर हॉस्टल के कमरे में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी, लटकता शव देखकर अन्य छात्रों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम में लगा बैक…
दरअसल देवरिया जिले के परसिया निवासी धीरज कुशवाहा (22) पिछले साल गोरखपुर के रेलवे कारखाना के पास स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में 3 वर्षीय प्लास्टिक मोड टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लिया था। पॉलिटेक्निक में स्थित हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर के कमरे में 4 छात्रों के साथ धीरज रहता था। वही सोमवार को धीरज के दो रूम पार्टनर पढ़ने चले गए और एक पार्टनर पहले ही गांव चला गया था। तभी धीरज कमरे में अकेला था और करीब 3 बजे उसने कमरे में फांसी लगा लिया।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ के शव बाहर निकाला…
घटना के बाद पॉलिटेक्निक प्रशासन ने शाहपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा थोड़ा तो देखा धीरज का शव पंखे से लटक रहा था। फिर शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालाकी धीरज के खुदकुशी की वजह उसके 6 सब्जेक्ट में बैक लगने का कारण बताया जा रहा है। वही पूरे मामले पर शाहपुर एसएचओ मनोज कुमार पांडे ने बताया छात्र ने आत्महत्या की है लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही जांच की जा रही है।
12 जून से होना है सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम…
धीरज की सुसाइड के बाद पॉलिटेक्निक प्रशासन और सभी टीचर सदमे में है। वही पॉलिटेक्निक में सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम 12 जून से होना है। टीचर ने बताया कि पॉलिटेक्निक में पास होने के लिए कई ऑप्शन है फेल होने पर भी स्टूडेंट अपनी कॉपी फिर से चेक करा सकते हैं। साथ ही 3 साल के अंदर जिस विषय में स्टूडेंट फेल हुए हैं उसका दोबारा एग्जाम भी दे सकते हैं।