संभल हिंसा में शामिल अब इस युवक की तलाश में जुटी पुलिस, चिपकाए गए शहर में पोस्टर
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बीते साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से उपद्रवियों की तलाश जारी है। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक उपद्रवी की फोटो दिखाई दे रही है,लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन की ओर से इस उपद्रवी की पहचान कराने के लिए उसकी फोटो वाला पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराया गया है।
बीते साल 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया था।मस्जिद के पीछे भीड़ जमा हो गई थी और पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी।पुलिस ने कार्रवाई की तो भीड़ तितर बितर हो गई थी,लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को पकड़ लिया था। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर ली थी, जिससे घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा सके।इसी फुटेज के आधार पुलिस ने अब तक लगभग 76 उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया था।जहां से उन्हें जेल भेजा जा चुका है। बवाल के बाद एकत्र की गई सीसीटीवी की इन्हीं फुटेज में पुलिस को एक फुटेज ऐसी मिली है, जिसमें एक युवक भीड़ में शामिल लोगों को अपनी ओर आने का इशारा कर रहा है।
ऐसे में बवाल के दौरान भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस उस उपद्रवी की पहचान कराने में लगी रही,लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी इस उपद्रवी की पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे उपद्रवी के फोटो वाले पोस्टर छपवाकर नगर में सार्वजनिक स्थानोंं पर चस्पा करवाए हैं, जिससे उनकी पहचान और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।पुलिस की ओर से चिपकवाए गए पोस्टर में सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखने व इनाम देने की घोषणा भी की है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि सर्वे के दौरान कुछ लोग ऐसे थे जो कि बवाल के दौरान भीड़ का हिस्सा थे, लेकिन अब उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में पहचान के लिए आरोपित युवक के पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराए गए हैं।