प्रतापगढ़ दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से लौट रहे युवक की गोली मारकर की हत्या
प्रतापगढ़ में शनिवार को दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक बाजार से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तीन बदमाश बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। युवक वहीं पर गिर गया, उसे लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पूरा मामला यह है कि मानधाता थाना क्षेत्र के मिश्रपुर के हंसी गांव का है। मरने वाले युवक का नाम रोशन (35-वर्ष) है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले रोशन का आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के पिता असरुद्दीन ने बताया कि रोशन सुबह चाय पीने के लिए हंसी बाजार गया था। इसके कुछ देर बाद उसके साथ हादसा होने की खबर मिली। घटनास्थल पर गया तो बेटा अचेत अवस्था में पड़ा था। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आस पास के लोगों ने बताया कि चाय पीकर युवक घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में तभी बाइक से तीन बेखौफ बदमाश आए। इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ रानीगंज घटनास्थल पहुंचे और तनाव को देखते हुए पीएसी के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले रोशन के भतीजे का गांव के ही बच्चों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते दबंगों ने धमकी दी थी कि गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद आज सुबह जब रोशन अपने घर लौट रहा था, तब उसे गोली मार दी गई। परिजनों ने गांव के दबंगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चों के विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने समझौता करा दिया। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस कोई कठोर कार्रवाई की होती तो शायद आज रोशन की जान बच जाती। सीओ रानीगंज विनय साहनी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।