प्रतापगढ़ को नए कप्तान के रूप में डॉ अनिल कुमार द्वितीय मिले तो वर्तमान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को पीतल नगरी मुरादाबाद में किया गया तैनात
प्रतापगढ़। फतेहपुर से प्रतापगढ़ पहुँचे सतपाल अंतिल जिले में ऐसा इतिहास रचा कि अभी तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। प्रतापगढ़ में लंबे समय तक तैनात रहे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को 25 जून, 2024 को हटा दिया गया। उनके स्थान पर डाक्टर अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सतपाल अंतिल को पीतल नगरी मुरादाबाद का एसएसपी बनाकर भेजा गया है। एक तरह से उन्हें योगी सरकार ने इनाम दिया है।
वाराणसी से सटे चंदौली जनपद में डाक्टर अनिल कुमार द्वितीय मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे। यहां उन्हें 1 जनवरी, 2020 को तैनात किया गया था। इससे पहले वह कानुपर में एसपी पश्चिमी के पद पर पदस्थ रहे। साल- 2016 बैच के आईपीएस अनिल कुमार द्वितीय मूल रुप से राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले हैं। वैसे चंदौली जनपद नक्सली क्षेत्र में आता है और सूबे के पूर्वी छोर का अंतिम जिला है, उसके बाद बिहार प्रांत शुरू हो जाता है। चंदौली जनपद भी चुनौतीपूर्ण जिले में शामिल है।
आईपीएस में सेलेक्शन होने से पहले अनिल कुमार ने डाक्टर एसएन मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी और वह गुरु तेग बहादुर अस्पताल नई दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे थे। डाक्टर अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधिकारी होने के साथ ही मानव मूल्यों को सबसे अधिक वरीयता देते हैं। कोरोना काल में उन्होंने कानुपर में तैनाती के दौरान चिकित्सीय सहायता देने में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई थी। देखना होगा कि जनपद प्रतापगढ़ को नए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वितीय किस तरह कानून ब्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखते हैं ? सतपाल अंतिल जाते-जाते अंतू थाना क्षेत्र में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और बदमाश के पैर में गोली लगी है।