प्रतापगढ़। महिला से समझौता कराने के लिए कार में बैठे लोगों ने प्रधान का किया कत्ल
महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर के प्रधान करुणेश भारती उर्फ मम्मन की गला रेतकर हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। तनाव को देखते हुए गांव में महेशगंज व कुंडा की पुलिस तैनात रही। शाम को शव का अंतिम संस्कार मानिकपुर गंगा घाट पर किया गया।कुंडा कोतवाली के ताजपुर- जमेठी मार्ग स्थित अवसान देवी मंदिर के पास शुक्रवार की शाम डिहवा जलालपुर के प्रधान करुणेश का शव कार में रक्तरंजित अवस्था में मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक के बड़े भाई सुशील उर्फ गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही इम्तियाज उर्फ कल्लू और एक महिला समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने प्रधान पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और प्रधान के गांव से दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो महिला और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। हत्या करने वाले मीडियाकर्मी बनकर महिला से समझौता कराने की बात कहते हुए प्रधान की कार में सवार हुए थे। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। इधर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रधान का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। करीब दो घंटे बाद एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए मानिकपुर गंगा घाट रवाना हुए। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आतंकवादियों के संबंध के आरोप में हिरासत में लिया था एटीएस ने
प्रधान करुणेश भारती उर्फ मम्मन की हत्या में नामजद आरोपी डिहवा जलालपुर का इम्तियाज उर्फ कल्लू को दो साल पहले प्रदेश की एटीएस ने आतंकवादियों से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया था। बीते अप्रैल माह में एक तिलक समारोह में इम्तियाज और ग्राम प्रधान करुणेश उर्फ मम्मन के बीच मारपीट हुई थी। प्रधान का कहना था की इम्तियाज उर्फ कल्लू के कहने पर ही गांव की एक महिला ने उसको पर फर्जी छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया था जिस पर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी।
एसडीएम को जनसत्ता दल के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
शनिवार को मृतक प्रधान के घर जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं का जमघट लगा था। प्रधान के परिजनों ने जनसत्ता दल के कार्यकर्ता विवेक सिंह के नेतृत्व में एसडीएम भारत राम यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, परिवार के सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, पत्नी एवं बच्चों की आर्थिक सहायता, बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था शामिल थी। मृतक प्रधान जनसत्ता दल के सक्रिय सदस्य थे।