प्रतापगढ़ थाना कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 5 शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाकर सघन चेकिंग/कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 11/10/2022 की रात्रि में थाना कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कुण्डा के चौसा गैस एजेन्सी के पास से ट्रक (वाहनों) की लूट करने वाले गिरोह के 5 शातिर लुटेरे/सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अदद ट्रक, 2 अदद मोबाइल फोन (लूट का), 1 अदद ट्रक (घटना में प्रयुक्त) व अवैध तमंचा-कारतूस, बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।अभियुक्तों के कब्जे से थाना कुण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 394/022 धारा- 392, 342 भादंवि से सम्बंधित लूट का एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद ट्रक संख्या- UP 42 AT 8261 बरामद किया गया है व थाना कुण्डा के मु0अ0सं0- 325/022 धारा- 394 भादंवि से सम्बन्धित लूट का एक अदद मोबाइल फोन व लूटे गये वाहन ट्रक संख्या- UP33AT8591 के प्रपत्र बरामद किये गये हैं। अभियुक्त अली असगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का वाहन/ट्रक लूट करने का एक गिरोह है जिसमें हम लोगों के अलावा जावेद पुत्र मो0 जौवाद निवासी अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज, छोटू पुत्र अज्ञात निवासी ऊंचाहार जिला रायबरेली, अबू ऐश, अभिषेक यादव एवं पण्डित निवासी बाघराय सदस्य है। हम लोगो के गैंग का सरगना जावेद पुत्र मो0 जौवाद उपरोक्त है । उसके द्वारा योजना बनाई जाती है, उसके आधार पर हम सभी लोग ट्रक व चार पहिया गाडी में बैठकर जाते है और रात्रि में जहां सूनसान जगह होती है और जो ट्रक अकेले हाईवे पर जा रहे होते है उनको ओवरटेक करके उनके सामने गाडी को खडी कर देते है तथा गाडी में जबरदस्ती बैठकर ड्राइवर व क्लीनर को उसी गाडी के अन्दर दबा कर गाडी को स्वयं चलाते हुये कुछ दूर ले जाकर सूनसान जगह में ड्राइवर व खल्लासी को उतारकर हाथ पैर बांधकर गाडी को लूट लेते हैं बाद में उसे बेंचकर उससे जो पैसे मिलते है हम सभी बराबर हिस्सो में बांट लेते हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूर्व में जनपद प्रतापगढ़ व आसपास के जनपदों में की गई विभिन्न वाहन लूट की घटनाओं के बारे में बताया है, जिनके संबंध में जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता…
1. शेबू पुत्र अफसार अहमद निवासी अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज।
2. मो0 आतिफ पुत्र मो0 वासिफ निवासी अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज।
3. मो0 सहबाज पुत्र साने अली निवासी अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज।
4. अली असगर पुत्र मो0 जौव्वाद निवासी अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज।
5. मो0 नदीम पुत्र मो0 मोसिम निवासी मलिकपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज।
बरामदगी में…
1- एक अदद ट्रक संख्या UP 42 AT 8261 (लूट का)।
2- दो अदद मोबाइल फोन (लूट का)।
3- एक अदद ट्रक बिना नम्बर प्लेट का(घटना में प्रयुक्त)।
4- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 435/022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट ।
पुलिस टीम में निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय टीम थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ व प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय स्वाट टीम, प्रतापगढ़ शामिल रहे।