प्रतापगढ़ के नवागत डीएम संजीव रंजन ने ट्रेजरी पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकता
जनसुनवाई, शहर में जाम की समस्या से निजात और शासन की प्राथमिकताओं को लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी…
प्रतापगढ। प्रतापगढ़ के लिए नवनियुक्त जिलाधिकारी संजीव रंजन आज ट्रेजरी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारो से रूबरू होते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं पर कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। मूलतः बिहार प्रांत के नालंदा के रहने वाले संजीव रंजन साल- 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। यूपी के कुशीनगर, सहारनपुर में बतौर सीडीओ कार्य कर चुके हैं। इसके बाद वह संभल में 14 माह तो सिद्धार्थनगर जैसे जिले में बतौर डीएम 17 माह कार्य किए हैं। तीसरे जिले के रूप उन्हें प्रतापगढ़ जनपद की कमान सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे उपयोगी आईजीआरएस यानि जनसुनवाई के मामले में नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गंभीरता से लिया है। क्योंकि पूर्व जिलाधिकारी प्रकश चन्द्र श्रीवास्तव जनसुनवाई और राजस्व वाद के निस्तारण के जवाब में फिसड्डी साबित होने के बाद उन्हें बीसी के दौरान ही जिले का चार्ज उनसे छीन लेने का फैसला सुना दिया गया था। ऐसे में नए डीएम संजीव रंजन चार्ज संभालते ही सबसे पहले प्रेस कांफ्रेस किया और मीडिया को बताया कि जनसुनवाई के मामले तत्काल होगें निस्तारित। शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए बेहतर कार्य करेगे। शासन की प्राथमिकताओं को लागू कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण के दौरान सीडीओ ईशा प्रिया सहित जिले के अफसर मौजूद रहे।