प्रयागराज कमिश्नर का बड़ा एक्शन,कुख्यात माफिया अतीक अहमद का मन्नत अब नहीं रहा जन्नत,ग्रेटर नोएडा में अतीक का घर कुर्क
गौतमबुद्ध नगर।लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शनिवार को कुख्यात माफिया अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित ए-107 मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। प्रयागराज कमिश्नरेट ने यह एक्शन लिया है। इसको लेकर ऑर्डर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने दिया। ग्रेटर नोएडा स्थित तीन मंजिला इस मकान की बाजारी कीमत पांच करोड़ से अधिक आंकी गई। अब प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा पुलिस के साथ डुगडुगी बजाकर मकान कुर्क किया।
प्रयागराज पुलिस कई बार ग्रेटर नोएडा में आकर जांच की थी। इसके बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई। व्रिक्रेता, गवाहों से दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल ली गई। यह मकान अतीक अहमद के नाम है। मकान खरीदने के लिए किन-किन खातों से रुपए ट्रांसफर हुए। कई ऐसे एकाउंट सामने आए, जिनसे रुपए ट्रांसफर हुए। अंत में ग्रेटर नोएडा का अतीक का मन्नत नाम यह मकान कुर्क कर लिया।
100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामित माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ की पिछले साल ही 15 अप्रैल को दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों पुलिस घेरे में थे और पुलिस क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सरकारी अस्पताल ले जा रही थी, जहां दोनों भाई को सिर में पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी।इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें अतीक को सड़क पर तड़पते देखा गया था।
माफिया अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और 2023 फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था।अतीक बेटे असद अहमद को 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया था, जब कथित तौर पर वे भागने की कोशिश कर रहे थे।असद के साथ गुलाम भी था, ये दोनों प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में संदिग्ध थे।अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए प्रत्येक को पांच लाख का इनाम रखा था।शाइस्ता परवीन की पुलिस को तलाश है और वह अभी भी फरार है।