प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे निजी विद्यालय
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पिछले दिनों छात्रा की मौत मामले में प्रधानाचार्य, शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय बंद रहेंगे। विद्यालयों ने इसको लेकर अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेज दिए हैं। सीबीएसई के साथ ही कुछ आईसीएसई के स्कूल भी बंद रहेंगे। पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन मंगलवार को बंद रहेगा। शिक्षक विद्यालय आकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
दरअसल छत से कूदकर छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था। एसपी के अनुसार, मोबाइल फोन के लिए डांटने और ऑफिस के बाहर खड़े करने पर अपमानित महसूस करते हुए छात्रा ने यह कदम उठा लिया था। विवेचना में यह बात सामने आने पर पहले से दर्ज हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तब्दील किया गया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व कक्षाध्यापक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों ने एसपी से मिलकर विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी। पुलिस ने प्रधानाचार्य सोनम मिश्र निवासी खत्री टोला, चौक शहर कोतवाली और कक्षाध्यापक अभिषेक राय निवासी कृष्णा विहार गली ख्वाजाजहांपुर थाना कोतवाली मऊ को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्रा के बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इसके लिए उसे डांटा गया था और परिजनों को फोन किया गया था। सजा के तौर पर उसे प्रधानाचार्य के ऑफिस के बाहर खड़ा किया गया था। इसके कारण अपमानित महसूस करते हुए उसने इस तरह का कदम उठा लिया। एसपी ने बताया कि विवेचना में यह बात सामने आने पर पूर्व में लगी हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तब्दील किया गया है।