बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय ब्यवहार के विरोध में प्रतापगढ़ में निकली जनाक्रोश रैली
प्रतापगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा और अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति, प्रतापगढ़ के तत्वाधान में गुरुवार को हजारों की संख्या में भारत माता के उद्घोष के साथ विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन हुआ। रैली तुलसी सदन हादीहाल से निकलकर बाबागंज, चौक घंटाघर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ चिंता जाहिर की और ज्ञापन दिया गया।
सनातन विरोधी मानसिकता के लोग ही हिंदुओं पर करते हैं, आघात
ज्ञापन देने के बाद पुन: रैली बलीपुर, भगवा चुंगी होते हुए तुलसी सदन हादीहाल पहुंची। रैली के आरंभ में वक्ताओं ने उद्बोधन दिया। सभी ने अपने वक्तव्य में बांग्लादेश में हो रहे क्रूर नरसंहार का विरोध किया और हिंदुओं को एकजुट होकर जागृत होने का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश भारत का ही अभिन्न अंग था। विभाजन के समय पूर्वी पाकिस्तान बना और साल- 1971 में बांग्लादेश बना, लेकिन भारत विरोधी, सनातन विरोधी मानसिकता के लोग हिंदुओं पर आघात करते हैं।
हिंदुओं पर किसी भी प्रकार का कोई भी आघात या अत्याचार किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा, बर्दाश्त
अब समय आ गया है कि पूरे विश्व को यह संदेश दिया जाए कि हिंदुओं पर किसी भी प्रकार का कोई भी आघात या अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के अंदर तत्काल हिंदू समाज की रक्षा करने के लिए वहां की सरकार कदम उठाए। इस अवसर पर सभी ने सनातन संस्कृति, हिंदू समाज की रक्षा और एकजुट होकर बांग्लादेश के साथ-साथ अन्य पड़ोसी देशों में भी हिंदू समाज को संबल प्रदान करने का आह्वान किया।
जनाक्रोश रैली में दिखा लोगों में भारी नाराजगी
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश, जिला प्रचारक प्रवीण, रमेश चंद त्रिपाठी, चिंतामणि दुबे, विभाग कार्यवाह हरीश, डॉ सौरभ पांडेय, नई दिल्ली बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय, डॉ रंगनाथ शुक्ल, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्त, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित सच्चा आश्रम के महंत मनोज ब्रह्मचारी शामिल रहे।
मातृ शक्तियां भी जनाक्रोश रैली में बढ़ चढ़कर लिया, हिस्सा
भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, अजय मिश्र, अवधेश मिश्र, हेमंत, रमेश सिंह पटेल, नितेश खंडेलवाल, अनुराग मिश्र, विनोद द्विवेदी, गिरजा शंकर मिश्र, नागेंद्र मिश्र, रविसेन सिंह, शरद केसरवानी, शिशिर खरे, दिनेश अग्रहरी, सुनील दुबे अनिकेत तिवारी, अमरमणि मिश्रा, डा रंगनाथ शुक्ला, ध्रुव शुक्ला, विद्यार्थी राम, राजेश सिंह, राहुल कुमार, आलोक अग्रहरी आदि लोग शामिल रहे। भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी, प्रमिला शुक्ला, पिंकी दयाल के साथ सामाजिक जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के हजारों राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।