लेबनान में हुए पेजर अटैक को राजा भइया की पत्नी भानवी ने बताया साजिश, जानें एक्स पर क्या दी सलाह
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने लेबनान में हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। भानवी ने इस हमले को एक साजिश का नाम दिया है। बता दें कि लेबनान में 17 सितंबर को हिजबुल्ला लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों पेजर फट गए। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 4000 से अधिक घायल हो गए।
भानवी कुमारी सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि लेबनान में पहले पेजर धमाका और फिर वॉकी टॉकी में विस्फोट का एक सबक हमारे लिए भी है। हमारे देश को मेड इन चाइना प्रोडक्ट पर कतई भरोसा नहीं करना चाहिए। कभी भी हमारे देश के खिलाफ सुनियोजित साजिश विदेशी जमीन से रची जा सकती है। यह वाकई में बड़ी चेतावनी है। हमें बहुत सावधानी से विदेशी उपकरणों का आयात करना चाहिए। खासतौर पर चीन पर हमारी निर्भरता कम होना चाहिए। जबकि तथ्य यह है कि हमारा व्यापार लगातार चीन के साथ बढ़ रहा है।
भानवी कुमारी सिंह सिंह कहा है कि हमारी खुफियागिरी न हो यह सुनिश्चित करने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रणनीति को भी नई पारिस्थिति के मुताबिक देखने का वक्त है। वैसे भी अब जमीन और आसमान पर युद्ध के साथ तकनीकी आधारित युद्ध की संभावनाएं पूरे विश्व के सामने दस्तक दे रही हैं। एक तरफ एआई को लेकर सजगता की जरूरत है वहीं विदेशी उपकरणों खासतौर पर मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य आयात होने वाले इस तरह के सभी उपकरणों के सुरक्षा जांच की जरूरत है।