राजस्थान बनेगा एक्सप्रेस वे की राजधानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने टास्क फोर्स का गठन कर बनाया ये प्लान
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का लक्ष्य राजस्थान को नए एक्सप्रेस वे के रूप में अलग पहचान दिलाना है। उनका प्रयास है कि राजस्थान को भारत के एक्सप्रेस वे की राजधानी बनाया जाए। इसको लेकर उन्होंने राजस्थान में नए एक्सप्रेस वे की पहचान के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। जो 6 महीने में संभावित एक्सप्रेस वे के मार्गों का चिन्हीकरण करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उप मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर टास्क फोर्स का गठन…
आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 के तहत राजस्थान में नए एक्सप्रेस वे के मार्गों की पहचान की जानी है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने इस अभियान की शुरुआत की है। इसको लेकर अब राजस्थान में नए एक्सप्रेस वे के मार्गों का पहचान की जाएगी। इसके लिए दीया कुमारी ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। अब यह टास्क फोर्स आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 के तहत कार्य करेगी। इसके तक यह टास्क फोर्स 6 महीने में संभावित एक्सप्रेस वे का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
टास्क फोर्स में इनको किया शामिल…
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने टास्क फोर्स में सार्वजनिक निर्माण विभाग के शासन सचिव, संजीव माथुर, मुख्य अभियन्ता एवं अतिरिक्त सचिव डीआर मेघवाल, मुख्य अभियन्ता (एनएच) विकास दीक्षित, मुख्य अभियन्ता (गुणवत्ता नियंत्रण) मुकेश भाटी, अधीक्षण अभियन्ता अनुप गहराना, अनुपम गुप्ता एवं राजीव अग्रवाल को शामिल किया गया है।