राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक ने निकाली कावड़ यात्रा,मुस्लिम समुदाय के कुंवर आसिफ अली के भंगवा कुर्ता पहनकर नमाज़ पढ़ने पर मचा बवाल
अखंड भारत के संकल्प सिद्धि एवं सांप्रदायिक सद्भाव की भावना जागृत करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गुरुवार को शहर में कांवड़ यात्रा निकाली। सभी ने गंगा जी से जल भरने के बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई। और उसका शिव पर अर्पित कर समापन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक शमसाबाद निवासी कुंवर आसिफ अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों नें कुल तीन कांबड पांचाल घाट से भरी और हर-हर बम-बम के जयकारे लगाते हुए वह रेलवे रोड़ के पान्देश्वर नाथ मन्दिर पंहुचे और महादेव पर जलाभिषेक किया । कुछ लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल रहे। मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ों को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। जिसका नेतृत्व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संगठन मंत्री आलोक चतुर्वेदी ने किया। नगर भ्रमण के दौरान कांवड़ यात्रा पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भाईचारा का भी संदेश दिया गया। पंडाबाग में मुस्लिम समाज की कांबड यात्रा को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान मो. आजम, अली हसन, प्यारे मियां, अब्दुल जब्बार, डीके तिवारी, विवेक शुक्ला, हर्षित मिश्रा व दीपक मिश्रा आदि रहे ।
बता दे कि अखंड भारत के संकल्प सिद्ध एवं सांप्रदायिक सद्भावना की भावना जागृत करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई। ढाई घाट गंगा तट से कांवड़ में जल भरकर बम भोले के जयकारे के साथ चौमुखी महादेव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। इस कांवड़ यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लगभग दो दर्जन लोग मौजूद थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुंवर आसिफ अली ने आयोजन किया। जिसका नेतृत्व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संगठन मंत्री आलोक चतुर्वेदी ने किया। नगर भ्रमण के दौरान कांवड़ यात्रा पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भाईचारा का भी संदेश दिया गया। मोहम्मद अकबर, मोहम्मद आजम, फरजाना बेगम, सदफ, पूजा, साबिया बेगम, नाजिम खान, मोहम्मद शोएब खान, पप्पू खान, अली जान, अली हसन के अलावा आरएसएस के खंड कार्यकारिणी के मनोज चतुर्वेदी, खंड संघ चालक पीयूष त्रिपाठी, सुखबीर सिंह, ताहर सिंह, गोविंद आदि लोग मौजूद रहे।